भारत को फ़्रांस से राफेल लड़ाकू विमानों में तीन और विमानों की खेप जनवरी 2021 में मिली।
फ़्रांस की डसाल्ट एविएशन द्वारा निर्मित 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए भारत और फ़्रांस के बीच अंतर्रसरकारी समझौता 2016 में हुआ था।
इस समझौते की कीमत लगभग 59000 करोड़ रुपये थी।
राफेल, हवा से हवा, हवा से जमीन पर हमले के साथ परमाणु हमला करने में सक्षम होने के साथ-साथ बेहद कम ऊंचाई पर उड़ान के साथ हवा से हवा में मिसाइल दाग सकता है.
इस विमान में ऑक्सीजन जनरेशन सिस्टम लगा है और लिक्विड ऑक्सीजन भरने की जरूरत नहीं पड़ती है।
इलेक्ट्रानिक स्कैनिंग रडार से थ्रीडी मैपिंग कर रियल टाइम में दुश्मन की पोजीशन खोज लेता है।
आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण :-
आकाश न्यू जनरेशन मिसाइल का सफल परीक्षण जनवरी 2021 में ओड़ीशा के चाँदीपुर स्थित परीक्षण केंद्र से किया गया।
आकाश न्यू जनरेशन मिसाइल का निर्माण रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) द्वारा किया गया है।
आकाश न्यू जनरेशन मिसाइल सतह से आकाश में मार करने वाली माध्यम रेंज की मिसाइल है।