किस देश ने कोरोना महामारी को देखते हुये एक नया संपत्ति कानून पास किया जिसके तहत देश के पूँजीपतियों पर एक खास टैक्स लगाया जाएगा - अर्जेन्टीना
भारतीय मूल के किस हेल्थ एक्सपर्ट को विश्व स्वास्थ्य संगठन फाउंडेशन का CEO नियुक्त किया गया - अनिल सोनी
हाल ही में किस देश ने पहली बार अपने कृत्रिम सूर्य परमाणु संलयन रियेक्टर को सफलता पूर्वक संचालित किया - चीन
.अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस कब मनाया जाता है - 9 जनवरी
.किस देश को हाल ही में आगामी दो ओलंपिक या अगले दो वर्ष के लिए किसी भी विश्व चैपम्पियनशिप में अपना नाम, ध्वज, राष्ट्रगान का उपयोग करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है - रूस
हाल ही में किस देश ने विश्व के सबसे बड़े टेलिस्कोप फास्ट का निर्माण किया - चीन
हाल ही में किस देश ने मुक्त आकाश निगरानी संधि से खुद को हटा लिया - अमेरिका
अरब सागर में भारत, सिंगापुर और किस देश के बीच सिटमैक्स-20 सैन्य अभ्यास के दूसरे संस्करण को शुरू किया गया - थाईलैंड
दक्षिण चीन सागर में चीन के प्रभाव पर अंकुश लगाने के लिए नवम्बर 2020 में किन दो देशों ने ऐतिहासिक रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए - जापान और आस्ट्रेलिया
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे पहली बार प्रवेश करने की कितनी उम्र निर्धारित की है - कम से कम 15 साल
स्पेस-एक्स ने नासा के लिए पहली पूर्ण व्यावसायिक उड़ान से कितने अन्तरिक्ष यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन भेज दिया है - चार
किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने एक खाद्य गठबंधन कोविद-19 शुरू किया है - खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO)
भारतीय मूल के किस व्यक्ति को अमेरिका का नया चीफ ऑफ स्टाफ नामित किया गया है - केश पटेल